जब से देश के अंदर कोरोनावायरस (coronavirus) आया है तभी से देश का व्यापार भी ठप है और वही रेलगाड़ियां भी ठप पड़ी थी! लेकिन जहां सबके लिए कोरोनावायरस से दर्द बना हुआ है वहीं रेलवे ने इसका फायदा उठा लिया है और अपनी अधूरे कामों को पूरा कर लिया है! रेलवे (indian railway) ने अब एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है! भारतीय रेलवे ने यह कारनामा सेना की अपील पर किया है! भारतीय सेना की अपील पर भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस को फुल स्पीड पर दौड़ा दिया ताकि सेना के जवान ट्रेन में सवार हो सके!
दरअसल मामला कुछ यह है कि सेना के 100 जवानों को रामगढ़ से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था लेकिन राजधानी एक्सप्रेस रामगढ़ नहीं रुकती है! तो ऐसे में जवानों के पास सिर्फ दो ही रास्ते बचे थे या तो वह रांची जाकर ट्रेन में सवार हो सके या फिर बरकाकाना स्टेशन से! लेकिन रांची की दूरी रामगढ़ से काफी ज्यादा थी और तकनीकी वजह के कारण से सेना के जवानों के लिए रामगढ़ से रांची जाना काफी मुश्किल था ऐसे में उन्होंने दूसरे विकल्प को आजमाने का फैसला लिया! लेकिन यहां भी समस्या यह थी कि बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 5 मिनट का है अब 5 मिनट के अंदर 100 जवान समान के समेत ट्रेन में कैसे जाए! तो जिसके चलते सेनानी रेलवे से मदद मांगी!
तू ऐसे में जो सेना नहीं मदद मांगी तो रेल डिवीजन ने रांची से बरकाकाना तक ट्रेन को जल्दी पहुंचाने की रणनीति बना दी! जिसके चलते हुआ कुछ ऐसा कि बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन का पहुंचने का समय 7 बजकर 25 मिनट था लेकिन रेलवे ने ट्रेन को फुल स्पीड से डरा दिया बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन 7 बजकर 8 मिनट पर पहुंच गई! नतीजा यह निकला कि गाड़ी अपने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले स्टेशन पर आ गई! जिसके चलते सेना को पूरे 22 मिनट (5 मिनट का स्टॉपेज और 17 मिनट पहले) मिल गए और सभी सैनिक आराम से ट्रेन में सवार होकर चले गए! जिसके बाद अब रेलवे की जमकर तारीफ हो रही है!