सरकार के द्वारा लाए गए तीन नए कानूनों को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं जिसके चलते आज उनको 35 दिन हो गए हैं! सरकार बातचीत के लिए कह रही है लेकिन किसान इन कानूनों को रद्द करने की मांग के ऊपर डटे हुए हैं! लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधा है! दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है और उसके अंदर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी किसान विरोधी कानून को रद्द करने से इंकार कर रहे हैं ऐसा क्यों?
जिसके जवाब में राहुल गांधी ने चार option कर दिए हैं इसमें पहला ऑप्शन है कि पीएम मोदी किसान विरोधी हैं! दूसरा पीएम मोदी को क्रोनी कैपिटलिस्ट चला रहे हैं! तीसरा वे हठी हैं और चौथा इनमें से सभी!
Mr Modi is refusing to repeal the anti-farmer laws because he is:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2020
इससे पहले भी राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा नहीं है! उन्होंने प्रधानमंत्री के पहले के कुछ बयानों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये और हर साल दो करोड़ नौकरियां! 50 दिन का समय दें, अन्यथा… हम 21 दिनों में कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध जीतेंगे! न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है और न ही किसी चौकी पर कब्जा किया है! “उन्होंने कहा,” किसान मोदी जी के ‘अस्पृश्यता’ के लंबे इतिहास में विश्वास नहीं करते हैं!”
इस बीच, दिल्ली के विज्ञान भवन में 41 किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है! यह सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक है! किसान अपनी मांग पर अड़े हैं! सूत्रों के अनुसार, दोपहर के भोजन तक किसानों और सरकार के बीच दो मुद्दों पर चर्चा हुई! एक कानून को निरस्त करना है और दूसरा एमएसपी पर कानून बनाना है! किसानों का कहना है कि सरकार आगे नहीं बढ़ रही है, लेकिन हम अपनी मांग पर अड़े हैं!