कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर 26 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई हो जाएगी! दरअसल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के 32 आई स्मृति ईरानी ने आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया!
इस शुभ अवसर पर स्मृति ईरानी का कहना है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते हैं और देश के अंदर भ्रम फैला रहे हैं और झूठा प्रचार कर रहे हैं! इतना नहीं बल्कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर किसानों की जमीन हड़पने और उनको छीनने तक का आरोप लगाते हुए कहा कि सोने के महल में रहने वाले किसानों का दर्द कैसे समझेंगे!
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि अमेठी में गांधी परिवार की विदाई तो हो चुकी है और अब साल 2024 में रायबरेली से भी उनकी विदाई हो जाएगी! उनका कहना है कि गांधी खानदान में किसी सामान्य घर की महिलाएं के लिए लड़ना आसान नहीं था मैंने बहुत अपमानजनक है और गाली सुनी है लेकिन जनता के प्यार से आज मैं यहां सांसद के रूप में खड़ी हूं!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी की सीट से हार चुकी थी लेकिन फिर साल 2019 में उन्होंने यहां पर राहुल गांधी को पराजित किया था!