पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में सियासी उठापटक तो देखने को मिलेगी! हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ मुलाकात की थी! इतना नहीं बल्कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की थी! अब इस मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने उन्हें दी गई जमीन वापस लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है!
इससे पहले भी ममता बनर्जी की सरकार ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के द्वारा स्थापित निशा भारती की ओर से आरोप लगाने के बाद दी गई सड़क वापस ले ली है! दरअसल पश्चिम बंगाल के अंदर सत्ता परिवर्तन के साफ संकेत मिल रहे हैं और बीजेपी राज्य की सत्ता पर काबिज होने के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है! ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं यह भी चर्चा हो रही है!
क्योंकि लगातार सौरव गांगुली के बीजेपी नेताओं के साथ बढ़ती नजदीकियां अक्सर सुर्खियों में बन रही हैं! ऐसे में ममता बनर्जी की सरकार अब न्यू टाउन से सौरव गांगुली को दी गई जमीन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश वेस्ट बंगाल इन फर्स्ट हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दे दिया है!
इस मामले को लेकर देवाशीष सेन का कहना है कि सौरव गांगुली ने ही जमीन को वापस लेने के लिए आवेदन किया था उन्हीं के अनुसार उनके द्वारा दिए गए भुगतान को वापस कर जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2013 में ममता बनर्जी की सरकार ने सौरव गांगुली को यह जमीन स्कूल बनाने के लिए तिथि लेकिन बाद में इसी साल अगस्त के महीने में उन्होंने राज्य सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी और उसके अंदर जमीन वापस लेने का आवेदन किया था और यहां तक कहा था कि स्कूल बनाने का अपना निर्णय वह फिलहाल रद्द कर चुके हैं!
हालांकि इसके बाद अगस्त से लेकर दिसंबर तक राज्य सरकार ने इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया था बिल्कुल चुप्पी साध रखी थी! लेकिन अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सौरव गांगुली को दी गई जमीन वापस लेने की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया है!