जम्मू कश्मीर में आज डीडीसी चुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं! लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यह चुनाव 280 सीटों पर 2178 उम्मीदवारों ने लड़ा है जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा! वही यह चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हुए तो ऐसे में अगर बीजेपी पार्टी इस चुनाव में जीती है तो विपक्षी दल ईवीएम का रोना भी नहीं रो सकते हैं!
हालांकि, धारा 370 को हटाने के बाद राज्य में यह पहला चुनाव हुआ है तो ऐसे में यह तो बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि बीजेपी इस चुनाव में किस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है! क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किया गया है! जिसके चलते बीजेपी ने चुनाव में अपना पूरा दमखम लगाया है! हालांकि यह बात अलग है कि बीजेपी दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई राज्य में नजर आ रही है! वही नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी समेत कुछ दलों ने मिलकर बनाया गुपकार गठबंधन आगे निकलता हुआ नजर आ रहा है!
लेकिन एक शानदार खबर सामने आ रही है कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर से बीजेपी का कैंडिडेट एजाज हुसैन ने शानदार जीत हासिल की है! एजाज हुसैन ने इस शानदार जीत को भारतीय जनता पार्टी के शहीद कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है! कश्मीर घाटी में बीजेपी के कैंडिडेट एजाज ने अपनी सीट जीतने के बाद कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने के लिए मेहनत करेंगे उनका कहना है कि कहीं दोस्त जो कि बीजेपी में थे वह शहीद हो चुके हैं यह जीत में उनको समर्पित करता हूं आज अगर वह लोग जिंदा होते तो खुशी होती!
#DDCElections2020 BJP's candidate Engineer Aijaz Hussain after winning from Khanmoh II, Srinagar – भारत माता की जय!! pic.twitter.com/auTlmKLdxZ
— Kirandeep (@raydeep) December 22, 2020